संवाददाता, अप्रैल 18 -- यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। जांच पड़ताल में गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लिया है। ये मामला अलीगंज के गांव खेलम देहा जागीर का है। यहां का रहने वाला केहर सिंह फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी था। वह पत्नी रेखा और चार बच्चों के साथ कस्बे में ही बसंती के मकान में किराए पर रहकर नौकरी करता था। रविवार (13 अप्रैल) को कमरे में केहर सिंह का शव फंदे पर लटका मिला था। घटना के बाद सभी इसे खुदकुशी मानकर चल रहे थे लेकिन पोस्टमार्टम में गला घोंटने से दो हड्डियां ट्रैकिया और हायड बोन फ्रैक्चर होने की ...