नई दिल्ली, मई 16 -- यूपी के बलिया की माया मेरठ की मुस्कान से कम नहीं। सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद गांव में प्रेमी के साथ मिलकर अपनी पति के छह टुकड़े करने वाली माया को किसी बात की कमी नहीं थी। तीन बेटियां सुप्रिया, अंबली और अंजली तथा एक पुत्र है। चार बच्चों में दो नौकरी करती है। आलीशान घर है। इस सब के बावजूद माया ने ट्रक ड्राइवर के प्रेम में पति के 6 टुकड़े कर दिए। पुलिस ने हाथ-पैर और धड़ बरामद कर लिए हैं लेकिन सिर अभी नहीं मिला है। तलाश की जा रही है। खेजुरी निवासी रिटायर फौजी देवेंद्र राम की हत्या में उनकी बेटी ने अपनी मां तथा उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। उसने नगर कोतवाली में तहरीर दी। बेटी ने बताया कि उसके पिता बहादुरपुर स्थित मकान से अचानक लापता हो गए। उसकी मां माया ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पता चला कि उसके पापा की हत्या उ...