बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- 4 प्रखंडों के 3711 किसानों ने मांगा फसल क्षति का अनुदान आवेदन की तिथि समाप्त, अब सत्यापन की प्रक्रिया शुरू पंचायत से लेकर जिलास्तर पर मॉनिटरिंग के लिए बनी टीमें हिलसा, कराय, एकंगर व अस्थावां में 5302 हेक्टेयर में हुई थी फसल नुकसान बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। करायपरसुराय, हिलसा, एकंगरसराय और अस्थावां प्रखंडों की 16 पंचायतों में बाढ़ और बारिश के कारण करीब 5302 हेक्टेयर में लगी फसलें तबाह हो गयी थीं। आठ अक्टूबर तक फसल क्षति का अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे। प्रभावित प्रखंडों के 3712 अन्नदाताओं ने आवेदन दिया है। अब कृषि विभाग किसानों के दावे का सत्यापन करने में जुट गया है। सबकुछ नियमों के अनुसार रहेगा तो प्रति हेक्टेयर 17 हजार रुपए के हिसाब से फसल क्षति मुआवजा किसानों को मिलेगा। खास यह कि रैयत के साथ ही गै...