नई दिल्ली, फरवरी 28 -- देश की थ्री-व्हीलर इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रोथ कर रही है। खासकर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लेकर अलग ही क्रांति आ चुकी है। इसमें कई बड़ी कंपनियों के साथ छोटे स्टार्टअप भी शामिल हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में बजाज के नए गोगो (GoGo) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का नाम जुड़ चुका है। दरअसल, कंपनी ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो गोगो लॉन्च किया है। बजाज गोगो नाम के नए ब्रांड के तहत कंपनी ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस ब्रांड के तहत पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट के लिए कई तरह के इलेक्ट्रिक ऑटो आएंगे। शुरुआत में P4P5009 और P7012 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 3,26,797 रुपए और 3,83,004 रुपए हैं। आप देशभर के किसी भी बजाज ऑटो डीलरशिप पर जाकर इनकी बुकिंग करवा सकते हैं। बजाज गोगो की सबसे...