नई दिल्ली, मई 20 -- मोहम्मद शमी की इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिटनेस बनाए रखने की क्षमता पर संदेह हो सकता है लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी और जतिन परांजपे का स्पष्ट तौर पर मानना है कि 'अमरोहा एक्सप्रेस' को इस अहम दौरे के लिए चुना जाना चाहिए। शमी ने इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नौ आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में केवल छह विकेट लिए हैं और प्रति ओवर 11 से अधिक रन दिए हैं। घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले शमी के बारे में पता चला है कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के नेट अभ्यास के दौरान लाल ड्यूक्स के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है। सनराइजर्स की प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। भारतीय दल में 16 खिलाड़ि...