बिहारशरीफ, मई 8 -- 4 पंचायतों में कल लगेगा आम्बेडकर समग्र सेवा शिविर बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड की चार पंचायतों में शनिवार को डॉ. आम्बेडकर समग्र सेवा विकास शिविर लगाया जाएगा। शिविर में सरकारी लाभ से वंचित दलित व महादलित परिवारों को सरकारी लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। महादलित परिवार के लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का निदान भी किया जाएगा। बीडीओ जफरूद्दीन ने गुरुवार को इसकी जानेकारी दी। कहा सरकार की चिह्नित विभिन्न योजनाओं से वंचित महादलित परिवारों को शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए चार पंचायतों में शिविर लगाकर उनकी समस्याओं से संबंधित जानकारी ली जाएगी। 10 मई को बिन्द के गढ़पर रविदास टोला, जहाना के रामपुर रविदास टोला, उत्तरथु के मसिया बिगहा पासी टोला व कथराही के मांझी रविदास टोला में शिविर लगेगा। उन्होंने महादलित परिवारों क...