हापुड़, नवम्बर 12 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक की अवधि में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर (प्रत्येक मतदाता के पास कम से कम 3 विजिट) गणना प्रपत्र वितरित करने एवं मतदाता के हस्ताक्षरोपरांत संकलित किए जाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है। सात नवंबर को मुख्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित की गई, गूगल मीट में 9 नवंबर को गणना प्रपत्रों के अधिकाधिक वितरण के लिए विशेष अभियान दिवस का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान दिवस का आयो...