नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Groww IPO: फिनटेक कंपनी ग्रो (Groww) की पैरेंट फर्म बिलियनब्रेन गेराज वेंचर्स लिमिटेड का मस्ट अवेटेड IPO मंगलवार, 4 नवंबर 2025 से खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने शेयरों की कीमत Rs.95-Rs.100 प्रति शेयर तय की है। निवेशक कम से कम 150 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी इस इश्यू से कुल Rs.6,632.30 करोड़ जुटाएगी, जिसमें Rs.1,060 करोड़ का नया इश्यू और Rs.5,572.30 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा।क्या है डिटेल कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप ग्लोबल, एक्सिस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। IPO में 75% हिस्सा QIBs, 15% NIIs और सिर्फ 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। IPO का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt Ltd को ब...