नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- हुंडई अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू पर कुछ शानदार डिस्काउंट दे रही है। GST 2.0 के चलते Rs.1.23 लाख की कीमत में कटौती और Rs.50,000 के त्योहारी डिस्काउंट के साथ कुल लाभ Rs.1.73 लाख हो गया है। कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह रकम बेहद कम है। हांलाकि, इसमें एक पेंच ये है कि न्यू जनरेशन की हुंडई वेन्यू 4 नवंबर को लॉन्च हो रही है। ऐसे में इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के चलते इसे खरीदन चाहिए या नहीं। बता दें अभी इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,94,100 रुपए से घटकर 7,26,381 रुपए हो चुकी है। जो कम बजट में इसे खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये कटौती शानदार मौका है। विश्वसनीयता, ड्राइविंग और अपनी कैटेगरी के फीचर्स के मामले में मौजूदा वेन्यू एक परखी हुई कार है। यहां तक कि अब रेंज-टॉपिंग ट्रिम्स की कीमतें भी काफी कम हैं...