निज प्रतिनिधि, जुलाई 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को 7217 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत और रेल लाइनों के दोहरी करण का शिलान्यास एवं लोकार्पण शामिल है। कायर्क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री एवं एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार में यह उनकी 53वीं यात्रा और बीते डेढ़ महीने में तीसरी जनसभा है। 30 मई को वह रोहतास के बिक्रमगंज और 20 जून को सीवान के जसौली आये थे। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे। कायर्क्रम के दौरान वे बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार समेत चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली, माल...