गोपालगंज, नवम्बर 8 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने स्नातक प्रथम और द्वितीय खंड की विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 4 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से यह विशेष परीक्षा सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा में वही छात्र शामिल होंगे जो किसी कारणवश प्रथम या द्वितीय खंड के किसी विषय की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे या असफल रहे थे। परीक्षा पूर्व के केंद्रों कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज और गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में आयोजित की जाने की संभावना है। दो ग्रुप में बांटे गए विषय स्नातक प्रथम और द्वितीय खंड के सभी विषयों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।...