नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Gold Silver Price Review: इस साल सोना और चांदी दोनों ने ही सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अक्टूबर के केवल 4 कारोबारी दिनों में ही सोना करीब 4000 रुपये महंगा हुआ है जबकि, चांदी 6399 रुपये उछल गई है। अभी करवा चौथ, दिवाली और धनतेरस बाकी है। शादियों का सीजन अभी शुरू नहीं हुआ है। बीते महीने चांदी की रफ्तार सोने से दोगुनी तेज रही। सितंबर 2025 में सोना 12961 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 24862 रुपये का उछाल आया।अक्टूबर में कैसी रही सोने की चाल 30 सितंबर को 24 कैरेट गोल्ड 116903 रुपये पर खुला और 115349 रुपये पर बंद हुआ था। 1 अक्टूबर को सोना 116586 रुपये पर खुला और 117332 पर बंद हुआ। 3 अक्टूबर को सोना 116833 रुपये पर खुला और 116954 रुपये पर बंद हुआ। 6 अक्टूबर को 119059 रुपये पर खुला औ...