नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- RVNL Share: रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में बुधवार, 24 दिसंबर को भी तेजी देखने को मिली। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा जब शेयर हरे निशान में कारोबार करता दिखा, जबकि पूरे बाजार में खास हलचल नहीं थी। RVNL का शेयर Rs.344 पर खुला, जो इसके पिछले बंद भाव Rs.341.85 से ऊपर था। शुरुआती कारोबार में ही इसमें तेजी बनी रही और शेयर Rs.349.40 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जो अक्टूबर की शुरुआत के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर है। बीते चार दिनों में शेयर करीब 14.2% चढ़ चुका है।शेयरों में तेजी की वजह रेलवे शेयरों में हालिया तेजी की बड़ी वजह सरकार का यात्री किराया युक्तिकरण (Fare Rationalisation) फैसला माना जा रहा है। सरकार ने बढ़ती ऑपरेशनल लागत को संतुलित करने के लिए किरायों में हल्की बढ़ोतरी का ...