नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Penny stock: NBFC स्टॉक टीसीआई फाइनेंस इन दिनों शेयर बाजार में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। सोमवार, 22 दिसंबर को भी स्टॉक 10% के अपर सर्किट में बंद हुआ और भाव Rs.19.50 तक पहुंच गया। यह लगातार चौथा सत्र है जब शेयर ने अपर सर्किट छुआ है। इससे पहले 17 और 18 दिसंबर को स्टॉक में 20% का सर्किट लगा था, जिसके बाद एक्सचेंज ने सर्किट लिमिट घटाकर 10% कर दी। इसके बावजूद शेयर की रफ्तार थमी नहीं और महज चार ट्रेडिंग सेशन्स में इसमें करीब 74% की तेजी दर्ज की गई।75% उछल गया है शेयर इस तेज उछाल के चलते दिसंबर महीने में अब तक स्टॉक करीब 75% चढ़ चुका है। अगर महीने के आखिर तक यह रफ्तार बनी रहती है, तो यह जून 2024 के बाद सबसे बड़ी मासिक तेजी होगी, जब शेयर ने करीब 120% की छलांग लगाई थी। दिलचस्प बात यह है कि इस उछाल के पीछे कोई बड़ा फंड...