नई दिल्ली, मार्च 21 -- Tejas Networks Share Price: टाटा समूह की एक कंपनी के शेयरों की आज (21 मार्च) बंपर तेजी है। कंपनी के शेयर में 18 प्रतिशत की तेजी आई है। टाटा का शेयर 835.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था, जबिक इसका पिछला बंद प्राइस 710.05 रुपये था। यह शेयर तेजस नेटवर्क्स का है। यह बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की भी बड़ी हिस्सेदारी है। विजय केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 23,00,000 शेयर हैं। यह 1.31 फीसदी हिस्सेदारी है।लगातार 4 दिन से तेजी बता दें कि कंपनी के शेयर में आज लगातार चौथा दिन है जब इसमें तेजी देखी गई है। इस दौरान इसमें 27 प्रतिशत की शानदार तेजी दर्ज की है। टाटा का शेयर 5-दिवसीय और 20-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 50-दिवसीय, 100-दिवसीय और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज...