नई दिल्ली, अगस्त 8 -- आईटी कंपनी Coforge के शेयरों की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। कंपनी के शेयरों का भाव 4 कारोबारी दिन में 10 प्रतिशत टूट चुका है। यह 4 कारोबारी दिन में तीसरी बार है जब कंपनी के शेयरों का भाव नीचे आया है। आईटी कंपनी Coforge के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह Sabre Corp के शेयरों में आई भारी गिरावट को माना जा रहा है। Nasdaq में यह स्टॉक तीमाही नतीजों के बाद 35 प्रतिशत रातों रात 35 प्रतिशत टूट गया। बता दें, Sabre Corp आईटी कंपनी Coforge की क्लाइंट है। Coforge के सेयर बीएसई में 1685 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1602 रुपये के लेवल तक आ गया। मार्केट के क्लोजिंग के टाइम 1606.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- 1 साल में 1...