नई दिल्ली, मई 22 -- Gold Silver Price 22 May: सोने-चांदी के दाम में आज फिर तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड Rs.274 महंगा होकर Rs.95,583 पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत Rs.95,309 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी Rs.1,160 बढ़कर Rs.98,492 प्रति किलो बिक रही है। एक दिन पहले चांदी का दाम 97,332 रुपये था। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को Rs.99,100 और 28 मार्च को चांदी ने Rs.1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था। बता दें केवल 4 दिनों में ही सोना Rs.3,282 महंगा हो चुका है। बीते शुक्रवार को गाोल्ड Rs.92,301 पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी चार दिन में Rs.3,886 बढ़ चुकी है । केडिया कमोडिटिज के वाइस प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक डॉलर के कमजोर होने और जियो-पॉ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.