नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- हाल में शेयर बाजार में उतरी अर्बन कंपनी के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। अर्बन कंपनी के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 201 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 4 दिन में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। चार दिन में अर्बन कंपनी के शेयर करीब 100 पर्सेंट उछल गए हैं। अर्बन कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 27500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अर्बन कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 161 रुपये है। 103 रुपये पर आया कंपनी का IPO, अब 200 रुपये के पार शेयरआईपीओ में अर्बन कंपनी (Urban Company) के शेयर का दाम 103 रुपये था। कंपनी के शेयर सोमवार 22 सितंबर को 201 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 103 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले अर्बन कंपनी के शेयर करीब 100 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 10 सित...