नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- कंडोम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के शेयरों ने 4 दिन में ही शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर सोमवार 1 सितंबर को 90 पर्सेंट फायदे के साथ बाजार में लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट और चढ़ गए। इसके बाद से कंपनी के शेयर लगातार 5 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 334.75 रुपये पर बंद हुए हैं। अनोंदिता मेडिकेयर के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 130% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयरआईपीओ में अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर का दाम 145 रुपये था। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2025 को 334.75 रुपये पर बंद हुए हैं। 145 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 130 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। ...