देवघर, मई 13 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पिछले 4 दिनों से चले आ रहे प्रमुख व बीडीओ के बीच के गतिरोध का पटाक्षेप आखिरकार सोमवार की संध्या समाप्त हो गई। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते के आधार पर विवाद का समापन हुआ। विवाद सुलझने के बाद प्रमुख ने कहा कि बीडीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन वापस लिया जाता है। जानकारी हो कि बुधवार से प्रमुख की अगुवाई में पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ के व्यवहार के विरोध में प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर शुरू किया था। सभी बीडीओ के तबादले की मांग कर रहे थे। मामले को सुलझाने के लिए बीडीओ ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष माफी भी मांगी थी। इसके बाद कई पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने मामले को सुलझाने के लिए सीओ अमित कुमार भगत से मध्यस्थता करने का आग्रह किया। इसके उपरांत सोमवार को सीओ ने प्रमुख उषा किरण...