नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को बीएसएफ का एक जवान गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था। वह चार दिनों से पाकिस्तान की गिरफ्त में है। अभी तक उसे छोड़ा नहीं गया है। भारत द्वारा कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद पर्णब कुमार शॉ की रिहाई पर पाकिस्तान ने अब तक सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, "बुधवार दोपहर से हम पाकिस्तान की ओर से किसी सकारात्मक कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।" शुक्रवार को बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग भी बेनतीजा रही। यह घटना के बाद से तीसरी फ्लैग मीटिंग थी जो बीएसएफ ने बुलाई थी। एक अधिकारी ने बताया, "हमने तय स्थल पर झंडा उठाकर प्रोटोकॉल के तहत बैठक के लिए उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन शुरू में ...