नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- PM Modi Bihar Rally: केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने दावा किया है कि इस बार एनडीए 20 सालों के बहुमत का रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएगी। इस मिशन को पूरा करने के लिए बीजेपी ने बिहार में धुआंधार प्रचार अभियान का प्लान सेट कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं। आगामी 23 अक्टूबर से 3 नवम्बर के बीच बिहार के विभिन्न जिलों में 12 रैलियां होने वाली हैं। पीएम एक दिन में तीन-तीन रैलियों में शिरकत करेंगे। नरेंद्र मोदी पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करकेंहे और एनडीए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...