गिरडीह, मई 29 -- गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह जिला अधिवक्ता संघ भवन के समक्ष 04 जून से अनिश्चितकालीन धरना देगें। इस संबंध में अवधेश ने संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय को लिखित सूचना बुधवार को दे दी है। अवधेश तिसरी थाना प्रभारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने, उनसे तथा अन्य किसानों से तिसरी पुलिस द्वारा छीने गये पैसे, मोबाइल एवं अन्य सामान को वापस दिलाने तथा किसानों की जब्त की गई बाइक वापस करने एवं अन्य आर्थिक क्षति की भरपाई कराने समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देगें। अवधेश का कहना है कि साजिश के तहत उन लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है ताकि उन्हें तथा अन्य किसानों को जेल भेजा जा सके जिससे वे तथा अन्य किसान अंचल अधिकारी तिसरी से रजिस्टर टू की प्रति नहीं मांग पाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...