समस्तीपुर, मई 14 -- समस्तीपुर,। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए डीएम रोशन कुशवाहा ने तिथि निर्धारित कर दी है। इस संबंध में मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार थानावार लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन होगा। जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंस धारकों को 20 मई से 4 जून के बीच अपने-अपने थाना में वेरिफिकेशन कराने का आदेश दिया है। सभी लाइसेंस धारकों को अपने-अपने हथियार के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी है। इसके लिए शस्त्री निरीक्षी पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी एक विशेष टीम बनाई गई है। वहीं वेरिफिकेशन का समय सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। इसके लिए सभी लाइसेंसी हथियारधारी को संंधित थानों द्वारा चौकीदा...