नई दिल्ली, जून 3 -- Ganga Bath Fittings IPO : कल यानी 4 मई को गंगा बाथ फिटिंग आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 32.65 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी फ्रेश शेयरों के जरिए 66.63 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, यह एसएमई आईपीओ 4 जून यानी कल से 6 जून 2025 तक खुला रहेगा।क्या है प्राइस बैंड गंगा बाथ फिटिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 46 रुपये से 49 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 3000 शेयरों का लॉट साइज है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,38,000 रुपये का दांव लगाना होगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में ह...