घाटशिला, जुलाई 7 -- गालूडीह। गालूडीह के उपर डांगा टोला में 4 घरों में पानी घुस गया है इससे परिवार के लोग विगत दो दिनों से काफी परेशान हैं। पानी निकासी का रास्ता सभी जगह बंद हो जाने से पानी जम गया है। इसके साथ ही साथ उपर का पानी भी बह कर एक जगह स्थिर हो गया है।इधर परिवार के लोग विगत दो दिनों से बिजली घर में नहीं जला रहे हैं। परिवार के लोगों को शोट सर्किट का डर सता रहा है । परिवार के लोग छोटे बच्चे को घर से दुसरे के घर रहने भेज दिया है। पानी का जमाव से दीवार और घर टुटने का डर सता रहा है।उपर डांगा निवासी शानु सिन्हा,विक्की शर्मा,श्रवण कुमार सिंह और सुजाता बनर्जी ने कहा कि घर के बाहर भीतर 3 फीट पानी जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि अनेक नये घर बनने से चारों तरफ से घेराबंदी हो गई है। जिससे पुर्व के जल निकासी का रास्ता बंद हो गया है।शानु सिन्हा न...