जैसलमेर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर का वक्त था। तपती धूप के बीच सड़क पर दौड़ती एक एसी स्लीपर बस कुछ ही मिनटों में जलते हुए ताबूत में बदल गई। बस में सवार लोग चीखते रहे, खिड़कियों से कूदते रहे, कोई मदद के लिए पुकारता रहा-लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि सब कुछ राख में तब्दील हो गया। हादसे के चार घंटे बाद तक बस की बॉडी इतनी गर्म थी कि पुलिस और रेस्क्यू टीम शवों तक नहीं पहुंच पा रही थी। जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा-"बस पूरी तरह से जल चुकी है, और चार घंटे बीत जाने के बाद भी उसकी बॉडी धधक रही है। हम शवों को निकाल नहीं पा रहे हैं, बस अब सिर्फ राख और जली हुई देहें बची हैं।" मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे केके ट्रेवल्स की एसी स्लीपर बस जैसलमेर से जोधपुर...