बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- 4 घंटे की बारिश में शहर हुआ पानी-पानी, 7 मोहल्लों में जलजमाव से शहरवासी रहे परेशान नाली व सड़क हुआ एक, डेढ़ फीट पानी से होकर आते जाते रहे लोग रांची रोड देवी स्थान, टेलीफोन एक्सचेंज में संध्या चार बजे तक बहता रहा गंदा पानी बाजार समिति परिसर भी रहा बेहाल, 12 दुकानों में भरा नाला का गंदा पानी फोटो : बारिश 01 : रांची रोड देवी स्थान के पास जलभराव से गुजरती बाइक। बारिश 02 : सदर अस्पताल के पास डीएम रोड में भरा पानी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सोमवार को हुई चार घंटे की बारिश में बिहारशरीफ शहर पानी-पानी हो गया। शहर के सात मोहल्लों में जलजमाव से शहरवासी दिनभर हलकान परेशान रहे। इस दौरान नाली व सड़क एक हो गयी। रांची रोड देवी स्थान, टेलीफोन एक्सचेंज में संध्या चार बजे सड़कों पर से गंदा पानी पानी बहता रहा। बाजार समिति परिसर भी दिनभर ब...