बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- 4 घंटे की झमाझम बारिश में सड़कों पर 2 फीट तक पानी, अस्त-व्यस्त जिंदगानी डीएम व एसपी आवास परिसर के साथ ही कई कार्यालय परिसर में भी जलजमाव खंदकपर में दर्जनों दुकानों में घुसा नाला व बारिश का गंदा पानी गंदा पानी को उपछकर सामान को बचाने में लगे रहे दुकानदार नीचले इलाकों से पानी निकलने में लगे 8 घंटे से अधिक समय फोटो : बारिश 01 : बिहारशरीफ रांची रोड में पानी में फंसी बाइक को बाहर निकालते चालक। बारिश 02 : अंबेर चौक के पास सड़क पर बह रहे पानी के बीच से जाता टेंपो। बारिश 03 : स्वतंत्रता दिवास के लिए तैयार मुख्य समारोह स्थल सोगरा हाई स्कूल मैदान में जमा पानी। बारिश 04 : रांची रोड देवी स्थान के पास सड़क पर जमे पानी में मस्ती करते बच्चे। बारिश 05 : हरनौत डाक बबंगला रोड पर बुधवार को भरा दो फीट पानी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिल...