नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Tata Steel Q2 Result: देश की दिग्गज इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के लिए शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 319% बढ़कर Rs.3,183 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में Rs.759 करोड़ था। नतीजों के दिन टाटा स्टील के शेयर BSE पर Rs.178.65 पर बंद हुए, जो Rs.2.35 या 1.30% की गिरावट दर्शाते हैं। कल गुरुवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।राजस्व और परिचालन प्रदर्शन कंपनी की राजस्व आय 8.9% बढ़कर Rs.58,689 करोड़ रही, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह Rs.53,904 करोड़ थी। यह बाजार अनुमान Rs.55,934 करोड़ से लगभग 4.9% अधिक है। कंपनी का EBITDA 45% बढ़कर Rs.8,897 करोड़ हो गया, जो Q2 FY25 में Rs.6,140 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 11.4% से बढ़कर 1...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.