नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज लिमिटेड ने गुरुवार, 30 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। वारी एनर्जीज को दिसंबर तिमाही में चार गुना से अधिक मुनाफा हुआ है। कंपनी ने कहा कि उसे दिसंबर तिमाही में Rs.493 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 124.5 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 116% बढ़कर Rs.3,457 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले Rs.1,596 करोड़ से भी अधिक था। वारी एनर्जीज के पास 26.5 गीगावॉट की ऑर्डरबुक है जिसकी वैल्यू आज की तारीख में Rs.50,000 करोड़ है।क्या है डिटेल कंपनी ने अपने बयान में कहा है, "एनर्जी ट्रांसजिशन कंपनी के रूप में, हम अपार अवसर देखते हैं और नए कारोबारी सेक्टर में प्रवेश करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। हमारा सोलर कारोबार मजबूत बना हुआ ह...