नई दिल्ली, मई 31 -- एनर्जी कंपनी आइनॉक्स विंड लिमिटेड का मुनाफा चौथी तिमाही में चार गुना बढ़ा है। चौथी तिमाही में आइनॉक्स विंड का मुनाफा 302 पर्सेंट बढ़कर 187 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में विंड एनर्जी कंपनी को 46.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में आइनॉक्स विंड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 136 पर्सेंट बढ़कर 1248 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 528 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में आइनॉक्स विंड लिमिटेड का इबिट्डा 130 पर्सेंट बढ़कर 227 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 98.6 करोड़ रुपये था। 5 साल में 2859% उछले हैं कंपनी के शेयरआइनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Limited) के शेयर पिछले पांच साल में 2859 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एनर्जी कंपनी के शेयर 29 मई 2020 क...