नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Samsung के Fan Edition (FE) सीरीज ने हमेशा ही उन यूजर्स को टारगेट किया है जो फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स चाहते हैं लेकिन भारी कीमत नहीं देना चाहते। अब Galaxy S25 FE की कीमत एक पॉपुलर टिपस्टर ने लीक कर दी है। बता दें कि यह फोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हो चूका है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और सेल डेट का खुलासा नहीं किया है। Samsung Galaxy S25 FE कई महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ आता है जो S24 FE के मुकाबले यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाता है। Galaxy S25 FE में 6.70-इंच का डिस्प्ले होगा जो कि Dynamic AMOLED 2X टेक्नोलॉजी पर आधारित है। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। Samsung Galaxy S25 FE की कीमत (लीक) टिप्स्टर Yogesh Brar ने अपने ताज़ा X पोस्ट में Samsung Galaxy S25 FE की भारत...