देहरादून, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को दबोच लिया है। उसके कब्जे से करीब 3.939 किलो गांजा बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस टीम लाल पुल नहर पटरी के पास आम के पेड़ के समीप चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान पंकज पुत्र लब्बाराम निवासी राजीवनगर लाल मंदिर कॉलोनी, ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 53 वर्ष के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...