नई दिल्ली, जून 26 -- लखनऊ में समतामूलक चौराहे से भाई के साथ स्कूटी से घर लौट रही नर्स का कार सवार चार किमी तक पीछा कर छेड़छाड़ करते रहे। पॉलीटेक्निक चौराहे के पास ओवरटेक कर स्कूटी को रोकने का प्रयास किया। विफल होने पर शोहदों ने चलती कार से युवती पर फब्तियां कसी। भाई के सामने अपशब्द कहे जाने पर युवती असहज हो गई। मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम यूपी 112 पर कॉल की। इस बीच शोहदे कार लेकर भाग गए। पीड़िता ने गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।ओवरटेक कर स्कूटी रोकने का किया था प्रयास इन्दिरानगर निवासी 25 वर्षीय युवती नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद एक निजी क्लीनिक में काम करती है। मंगलवार रात भाई और सहेलियों के साथ गोमतीनगर घूमने गई थी। होटल में खाना खाने के बाद देर रात सभी लोग अलग-अलग स्कूटी से लौट रहे थे। युवती का भाई स्कूटी चला रहा था। पीड़...