बुलंदशहर, अक्टूबर 23 -- एयर सिटी प्लान के अंतर्गत नगर पालिका 4 करोड़ रुपये से प्रदूषण को मात देने जा रही है। इसके लिए शासन ने ईपीएफ (एनवायरमेंट प्रोटेक्शन फंड) के तहत 4 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। जल्द प्रदूषण से निबटने की दिशा में नगर पालिका काम करने जा रही है। बताते चलें कि नगर निकायों, प्रदूषण विभाग की ओर से लगाए जाने वाला जुर्माना के तौर पर दिल्ली-एनसीआर में 150 करोड़ रुपये एनवायर प्रोटेक्शन फंड (ईपीएफ) एकत्रित किए गए थे। इस धनराशि को विभिन्न क्षेत्रों में बांटते हुए लोगों को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की योजना तैयार हुई। योजना के तहत नगर पालिका को 4 करोड़ की धनराशि मिली है। शहरी क्षेत्र के लोगों को वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए शहर में कूड़े के निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर, विभिन्न सड़कों के किनारे इंटर लॉकिंग टाइल्स ल...