हापुड़, मई 6 -- उप संभागीय परिवहन विभाग हापुड़ ने व्यवसायिक वाहनों से टैक्स वसूली को लेकर कमर कस ली है। विभाग ने 2 करोड़ के 2100 व्यवसायिक वाहन स्वामियों के खिलाफ आरसी जारी की है। तहसील के अमीनों द्वारा आरसी लेकर वाहन स्वामियों के घर भेजा जा रहा है। इसके बाद भी विभाग का कर जमा नहीं करने पर सड़कों पर अभियान चलाकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पिछले काफी समय से उप सहायक संभागीय परिवहन विभाग में व्यवसायिक वाहन स्वामी टैक्स जमा नहीं कर रहे है। इसमें कई ऐसे वाहन स्वामी भी शामिल है। जिन्होंने कई वर्ष से टैक्स जमा नहीं किया है। इन वाहन स्वामियों से नए साल में टैक्स वसूली को लेकर विभाग सख्त हो गया। विभाग ने ऐसे बकायेदारों की सूची तैयार की है। इसमें जनपद के 2100 व्यवसायिक वाहनों के मालिक महीनों से टैक्स नहीं जमा कर रहे है। इस वजह से इनपर विभाग का करीब...