अंबेडकर नगर, फरवरी 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में तीन करोड़ 72 लाख की लागत से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में जल्द सुधार के लिए विद्युत निगम की ओर से अब उपकेंद्रो पर कैपिसीटर बैंक लगाने की तैयारी में है इसके लिए विभाग ने विद्युत निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। कैपिसीटर बैंक लग जाने से लो वोल्टेज की समस्या समाप्त होगी। साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था में भी सुधार होगा। अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के मौसम से पहले सभी चिह्नित उपकेंद्रों में कैपिसीटर बैंक लगा दिए जाएंगे। हर साल गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र के साथ नगरीय इलाकों में भी लो वोल्टेज की समस्या रहती है। विद्युत भार बढ़ने के कारण ट्रांसफॉर्मरों में आग लगने की समस्या भी बनी रहती है। इन समस्याओं के समाधान के लिए उपकेंद्रों में कैपिसीटर बैंक लगाए जाऐंगे, इससे पावर सिस्टम की दक्षता ब...