बस्ती, जनवरी 3 -- बस्ती। शहर में स्थापित फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) के संचालन के लिए पहल की गई है। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने से निकलने वाले मल को निस्तारित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। काफी वर्षों से बंद एफएसटीपी के संचालन होने से अपशिष्ट को निस्तारित करने में आसानी होगी। चार करोड़ 25 लाख की लागत से एफएसटीपी की दशा सुधारने के लिए बजट का आंवटन किया गया है। शासन की ओर से जारी गजट के तहत शहर में सैंप्टिक टैंकों की सफाई के लिए निर्धारित शुल्क व फाईन तय किया गया है। नाले, सड़क और खुले में अपशिष्ट करने पर फाइन करने के साथ ही उल्लघंन करने पर संपत्ति और वाहन की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। गजट के तहत निर्धारित टू और फोर व्हीलर वाहन शोरूम, मल्ट्रीप्लेक्स, छात्रावास कमरे के हिसाब से, विवाह हॉल, बैक्वेट हॉल, बार, सरकारी अ...