पटना, जुलाई 9 -- चुनाव आयोग के मतदाता विशेष पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष के बुलाए गए बिहार बंद पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार के 4 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने चुनाव आयोग का सत्यापन फार्म भर कर वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान का समर्थन किया है। जबकि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने बिहार बंद के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पटना आने पर भी चुटकी ली। सम्राट ने कहा कि राहुल को बिहार की समस्या से कोई मतलब नहीं है, वे पॉलिटिकल पिकनिक मनाने यहां आते रहते हैं। सम्राट चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को बिहार की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार के विकास में उनका कोई योगदान नहीं है। ये लोग पिकनिक मनाने वाले नेता हैं। यहां आए हैं, तो उन्होंने बिहार में अच्छी प्रगति देखी होगी। य...