हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 27 -- हरियाणा के फरीदाबाद से आयी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने साइबर ठगी के मामले में शेखपुरा शहर के हसनगंज से एक महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई गुड़िया देवी हसनगंज के ही सुरेंद्र कुमार की पत्नी है। जबकि, पुलिस टीम को देखकर पति भाग निकलने में सफल रहा। कोर्ट में पेश करने के बाद हरियाणा पुलिस महिला को लेकर अपने साथ चली गई है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि फरीदाबाद के सारन थाना के निवासी इंद्रपाल वर्मा से स्टॉक मार्केट में रुपया लगाकर दोगुना करने के नाम चार करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। ठगी की घटना को फरीदाबाद के रुपम नाम के व्यक्ति ने अंजाम दिया था। शेखपुरा के हसनगंज से पकड़ी गई महिला की एक बहन फरीदाबाद में जालसाज रुपम के घर के समीप ही रहती है। पकड़ी गयी महिला की बहन और रुपम ने ठगी का रुपया श...