नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में एक पेनी स्टॉक भी है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना बोनस शेयर दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में -1- Murae Organisor Ltd एक रुपये से कम की कीमत वाला यह स्टॉक एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रहा है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। Murae Organisor Ltd के शेयर 1 अगस्त 2025 को एक्स बोनस ट्रेड करेगा। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 500 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते2- Abate As Industries Ltd कंपनी पहली बार बोनस शेयर...