नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Bonus Share: बोनस शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी व्यस्त रहेगा। चार कंपनियां इस हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। इसमें से एक कंपनी एक शेयर पर 4 बोनस शेयर भी दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इनके विषय में ..1-यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड (Unifinz Capital India Ltd) यह कंपनी 19 दिसंबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। कंपनी ने एक शेयर पर 4 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड के शेयरों का भाव शुक्रवार को 5.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 539.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- दूसरे दिन 100% भर जाएगा यह दमदार IPO, Rs.300 के करीब पहुंचा GMP2- डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड (Dr Lal Pathlabs Ltd) शुक्रवार को 0.51 प्रतिशत की गिरावट के ...