ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्य, अप्रैल 25 -- ग्रेटर नोएडा फेज-2 को चार एक्सप्रेसवे, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। यहां फ्लाईओवर, अंडरपास और इंटरचेंज का निर्माण जाएगा। यहां ट्रेन, नमो भारत और मेट्रो समेत परिवहन की आधुनिक सुविधाएं होंगी। मास्टर प्लान-2041 में इसका प्रावधान किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के विस्तार के तहत नया शहर फेज-2 बसाया जाएगा। इसमें गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद के कुल 144 गांव शामिल हैं। यह 33,715.22 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगी। योजना के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा फेज-2 को यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग-91, राष्ट्रीय राजमार्ग-34 और राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से जोड़ा जाएगा। इसे प्रस्त...