हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार नगर निगम द्वारा बाजार भाव से अधिक दर पर जमीन खरीदे जाने के मामले में दोषी पाए गए चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में एक अन्य अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है । गुरुवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशे पर नगर निगम हरिद्वार द्वारा सराय गांव में जमीन खरीद मामले में यह सख्त कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, मामले में एक कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं । हरिद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में प्रथमदृष्टया गंभीर अनियमिततएं मिलीं। गड़बड़ी पाए जाने पर मामले की विस्तृत जांच प्रदेश के गन्ना और चीनी विभाग के सचिव रणवीर सिंह चौहान को सौंपी गयी थी। जांच के दौरान पाया गया कि उस जमीन की खरीद के लिए ...