आगरा, अगस्त 1 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अयोध्या-भावनगर टर्मिनस के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पहली बार 4 अगस्त को सुबह 6 बजे ईदगाह जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के संचालन से आगरा के लोगों को अयोध्या और भावनगर जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन में सफर का लाभ मिलेगा। ट्रेन जयपुर, ईदगाह जंक्शन, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, गांधीनगर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...