नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- ICICI Bank cheques cleared Rule: आईसीआईसीआई बैंक ने घोषणा की है कि 4 अक्टूबर 2025 से जमा किए गए चेक उसी दिन क्लीयर हो जाएंगे। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइंस के अनुरूप लिया गया है, जिनका मकसद चेक की तेजी से क्लियरिंग और सेटलमेंट सुनिश्चित करना है। बैंक ने अपने ग्राहकों को ई-मेल भेजकर जानकारी दी कि सेम-डे क्लीयरेंस के लिए जरूरी है कि ग्राहक अपने चेक निर्धारित शाखा के कट-ऑफ टाइम से पहले जमा करें। आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि इस कदम से ग्राहकों को तेजी से फंड उपलब्ध होगा, अधिक सुविधा मिलेगी और देरी कम होगी। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि चेक सही तरीके से जारी करें और खाते में पर्याप्त बैलेंस बनाए रखें ताकि क्लियरिंग में कोई समस्या न आए। साथ ही यह भी कहा गया है कि RBI की गाइडलाइंस के अनुसार धोखाध...