बदायूं, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 दूसरे दिन रविवार को शहर के 24 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। परीक्षा सीसीसीटीवी की निगरानी में करायी गयी। परीक्षार्थियों को प्रवेश के दौरान कड़ी तलाशी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री केंद्र के अंदर नहीं जाने दी गयी। दोनों पालियों में 4,620 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए बीआरबी मॉडल स्कूल, ब्लूमिंगडेल स्कूल, डीपॉल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल, गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, एचपी इंटरनेशनल स्कूल, इस्लामियां इंटर कॉलेज, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, महार्षि विद्या मंदिर, मदर एथीना स्कूल, दास पीजी कॉलेज (ब्लॉक...