नई दिल्ली, फरवरी 28 -- Vodafone idea share: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी-वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को जीएसटी भुगतान का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर 3% से ज्यादा टूटकर 7.56 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, ब्रोकरेज JM फाइनेंशियल ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 9 रुपये दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 6.60 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। 28 जून 2024 को शेयर 19.15 रुपये के भाव पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।कहां से हुई है जीएसटी की डिमांड वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को कहा कि उसे पश्चिम बंगाल के उपायुक्त (बड़ी करदाता इकाई) से 16.73 करोड़ रुपये के जीएसटी भुगतान का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को इस ऑर्डर की सूचना देते हुए कहा है कि वह इससे सहमत नहीं है और इस ऑर्डर के खिलाफ अपील दायर करने के लिए उचित कार्रवाई करेगी...