नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Bharti Airtel shares : भारती एयरटेल के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के एक प्रमोटर इंडियन कंटिनेंट इंवेस्टमेंट लिमिटेड (Indian Continent Investment Ltd) ब्लॉक डील के जरिए 3.43 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है। इसके जरिए प्रमोटर को करीब 7195 करोड़ रुपये मिलेंगे। ब्लॉक डील के जरिए जो हिस्सा प्रमोटर बेच रहे हैं वह कंपनी के कुल हिस्से का 0.56 प्रतिशत है। बता दें, इस ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 2096.70 करोड़ रुपये है। सितंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में आईसीआईएल की कुल हिस्सेदारी 1.48 प्रतिशत है। इस ब्लॉक डील के पूरा होने के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से कम हो जाएगी। ट्रांजैक्शन के बाद आईसीएआईएल के बचे हिस्से पर 90 दिन का लॉक इन पीरियड लग जाएगा। बता दें, Goldman Sachs (India) Securities को...